हमीरपुरः उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेले का आयोजन 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक किया जाएगा. मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर है. बाबा के दरबार में देश-विदेश से श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं. पंजाब, हरियाणा के श्रद्धालु यहां पर ज्यादा पहुंचते हैं.
24 घंटे खुला रहेगा बाबा बालक नाथ का मंदिर
मेले के दौरान बाबा बालक नाथ का मंदिर पूरे महीने 24 घंटे खुला रहेगा. श्रद्धालु 24 घंटे बाबा बालक नाथ का दीदार कर सकेंगे. यह जानकारी मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने दी. उन्होंने बताया कि बाबा बालक नाथ के दरबार में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या पेश नहीं आएगी.