हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिषेक राणा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ल को उन्होंने अपना त्यागपत्र भेजा है. दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात भी की है. बीते पांच सालों से वह इस पद पर कार्यरत थे. त्यागपत्र में अभिषेक राणा ने सर्व कल्याणकारी संस्था में अध्यक्ष के तौर पर अपनी व्यस्तता को इसका कारण बताया है. उन्होंने कहा कि वह अपने NGO को ज्यादा समय देना चाहते हैं और इसलिए पद से इस्तीफा दे रहे हैं. इसकी बड़ी जिम्मेदारी उन कंधों पर आ गई है, जिसके चलते वह पार्टी को समय नहीं दे पाएंगे.
अभिषेक राणा ने कहा कि कि आने वाले दिनों में लोकसभा के चुनाव होने हैं और इस दौरान सोशल मीडिया विभाग की जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. मगर इन परिस्थितियों में वह इस पद पर रहकर पार्टी को समय नहीं दे पाएंगे लिहाजा वह अपना त्यागपत्र दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को इंटरनेट मीडिया विभाग के चेयरमैन पद पर किसी जुझारू युवा को जिम्मेदारी देनी चाहिए जो पार्टी को पूरा समय दे सके. पार्टी को लोकसभा चुनाव में डेडीकेटिड चेयरमैन की जरूरत है.