हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिषेक राणा ने अपने पद से दिया इस्तीफा - अभिषेक राणा

Abhishek rana: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिषेक राणा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. वह इस पद पर पांच साल से कार्यरत थे. पढ़ें पूरी खबर...

Abhishek rana
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिषेक राणा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 8:31 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 8:49 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन अभिषेक राणा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ल को उन्होंने अपना त्यागपत्र भेजा है. दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात भी की है. बीते पांच सालों से वह इस पद पर कार्यरत थे. त्यागपत्र में अभिषेक राणा ने सर्व कल्याणकारी संस्था में अध्यक्ष के तौर पर अपनी व्यस्तता को इसका कारण बताया है. उन्होंने कहा कि वह अपने NGO को ज्यादा समय देना चाहते हैं और इसलिए पद से इस्तीफा दे रहे हैं. इसकी बड़ी जिम्मेदारी उन कंधों पर आ गई है, जिसके चलते वह पार्टी को समय नहीं दे पाएंगे.

अभिषेक राणा ने कहा कि कि आने वाले दिनों में लोकसभा के चुनाव होने हैं और इस दौरान सोशल मीडिया विभाग की जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. मगर इन परिस्थितियों में वह इस पद पर रहकर पार्टी को समय नहीं दे पाएंगे लिहाजा वह अपना त्यागपत्र दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को इंटरनेट मीडिया विभाग के चेयरमैन पद पर किसी जुझारू युवा को जिम्मेदारी देनी चाहिए जो पार्टी को पूरा समय दे सके. पार्टी को लोकसभा चुनाव में डेडीकेटिड चेयरमैन की जरूरत है.

अभिषेक राणा का त्यागपत्र.

अभिषेक राणा ने कहा कि वह दिल्ली में हैं और उन्होंने पार्टी के आला नेताओं के साथ वहां मुलाकात में अपनी परिस्थितियों के बारे में बताया है. प्रभारी राजीव शुक्ल से बातचीत के दौरान उन्होंने पूरी जानकारी दी है और अपना त्यागपत्र भी उन्हें सौंप दिया है. अब पार्टी किसी को भी इस पद पर बिठाया सकती है.आपको बता दें कि अभिषेक राणा के पिता सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान में विधायक हैं. और 2017 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को विधायक राजेंद्र राणा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराया था और विधानसभा पहुंचे थे. इस इस्तीफा लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें-सिरमौर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर के नाले में गिरने से 2 की मौत, एक ने छलांग लगाई बचाई जान

Last Updated : Jan 18, 2024, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details