हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ग्रहण की पद और गोपनीयता की शपथ - एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान न्यूज

हमीरपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान हमीरपुर पंचायत के चुने हुए पंचायत समिति सदस्य भी मौजूद रहे. खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पंचायत समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को 11:00 बजे एसडीएम हमीरपुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Panchayat Samiti Hamirpur news, पंचायत समिति हमीरपुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 4, 2021, 3:15 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान हमीरपुर पंचायत के चुने हुए पंचायत समिति सदस्य भी मौजूद रहे.

पंचायत समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा व उपाध्यक्ष संजीव शर्मा को एसडीएम हमीरपुर ने सही काम करने के लिए और लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए भी प्रेरित किया. शपथ समारोह के उपरांत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने हमीरपुर ब्लॉक के पंचायत समिति सदस्यों का आभार जताया.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम हमीरपुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पंचायत समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को 11:00 बजे एसडीएम हमीरपुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. एसडीएम हमीरपुर में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को सही कार्य करने और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मार्गदर्शन किया.

पंचायत समिति सदस्यों की पहली बैठक भी आयोजित

बता दें कि शपथ समारोह के उपरांत पंचायत समिति सदस्यों की पहली बैठक भी आयोजित की गई. जिसमें सभी पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समक्ष रखी, ताकि उनके क्षेत्र की समस्याएं जल्द से जल्द बहाल हो सकें. इस दौरान बीडीओ हमीरपुर अस्मिता ठाकुर भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें-हिमाचल पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा 6 किलो 497 ग्राम चिट्टा, बाजार में कीमत 30 करोड़ से ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details