हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार, वारदात से पहले हटाता था स्कूटी की नंबर प्लेट - बड़सर पुलिस

जिला हमीरपुर में पुलिस ने एक शातिर चेन स्नेचर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. शातिर ने एक हफ्ते के अंदर दो चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. महिला द्वारा चेन स्नेचिंग की शिकायत के मात्र 6 घंटों के अंदर बड़सर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Chain snatcher arrested in Hamirpur with stolen things.
हमीरपुर में चोरी के सामान के साथ चेन स्नेचर गिरफ्तार.

By

Published : Jun 2, 2023, 2:45 PM IST

हमीरपुर में चोरी के सामान के साथ चेन स्नेचर गिरफ्तार.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के गलोड़ में बेहद ही शातिर अंदाज में चेन स्नेचिंग को बार-बार अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. एक सप्ताह के भीतर ही उक्त आरोपी ने दूसरी बार चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके उपरांत पुलिस ने भी जाल बिछा कर इस शातिर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस के अनुसार यह शातिर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने से पहले यह आरोपी अपनी स्कूटी के नंबर प्लेट को निकाल लेता था.

शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार: मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले की तहसील गलोड़ के तहत आने वाले गलोड़ बाजार में एक महिला से स्नेचिंग का मामला सामने आया था. चोरी की वारदात होने के बाद महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद मामले में बड़सर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी के घर रंगस के तहत अमलेहडू में दबिश दी. वहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही आरोपी की स्कूटी व चुराया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की उक्त आरोपी नादौन में हुई चेन स्नेचिंग के मामले में भी संलिप्त रहा है. पुलिस अब मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.

चोरी का सामान हुआ बरामद: जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला, निवासी बुधवीं, गलोड़ ने बीते गुरूवार को पुलिस सहायता कक्ष में चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज करवाया था. महिला ने बताया कि वह दिन के समय जब गलोड़ बाजार से घर की तरफ जा रही थी तो एक अनजान व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर आया तथा महिला का पर्स व मोबाइल छीनकर भाग गया. व्यक्ति की इस हरकत से महिला बुरी तरह डर गई थी. इसके बाद महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिए टीम का गठन किया और आरोपी को उसके घर से चुराए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.

चोरी से पहले निकाल देता था नंबर प्लेट: स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी दीपक चंद अपनी स्कूटी की नंबर प्लेट निकाल देता था. स्कूटी की नंबर प्लेट इसलिए निकल दी जाती थी, ताकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से इसकी स्कूटी का नंबर ट्रेस न कर पाए. हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नंबर प्लेट फिर से स्कूटी में लगा देता था.

नादौन के चेन स्नेचिंग मामले में भी यही आरोपी संलिप्त: एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि पर्स व मोबाइल स्नेचिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. स्नेचिंग में इस्तेमाल की गई स्कूटी तथा चुराई गई सामग्री भी बरामद कर ली गई है. नादौन में हुए स्नेचिंग के मामले में भी यही आरोपी संलिप्त रहा है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. शिकायतकर्ता महिला की शिकायत मिलने के उपरांत छह घंटे में पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें:Nadaun Sex Racket: किराए के मकान लेकर होता था 'गंदा धंधा', आरोपी सरला के मोबाइल में सैकड़ों लड़कियों के फोटो मिलीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details