हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर होली मेले का अनुराग ठाकुर ने किया आगाज, YES BANK मामले पर दी प्रतिक्रिया - होली महोत्सव सुजानपुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर होली मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर का सुजानपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और शानदार जलेब के माध्यम से पगड़ी रस्म अदा की गई. मीडिया के साथ बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने देश और प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

opening ceremony of holi fair sujanpur
सुजानपुर होली मेले का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया आगाज

By

Published : Mar 7, 2020, 10:37 PM IST

सुजानपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर होली मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर का सुजानपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और शानदार जलेब के माध्यम से पगड़ी रस्म अदा की गई. कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कमर विधायक नरेंद्र ठाकुर विधायक का कमलेश कुमारी भी उपस्थित रहे.

मेले के शुभारंभ अवसर पर मूसलाधार बारिश ने भी काफी खलल डाला. हालांकि मुख्य अतिथि के पहुंचने के बाद बारिश हल्की हो गई, लेकिन फिर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और काफी संख्या में लोगों ने मेला उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

वीडियो.

इसके बाद अनुराग ठाकुर ने ऐतिहासिक चौगान में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय होली मेले की प्रदेशवासियों देशवासियों को बधाई दी.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर मुरली मनोहर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभी को होली की बधाई दी.

यस बैंक मामले पर क्या बोले अनुराग

वहीं, पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम के यस बैंक को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि सबका पैसा सुरक्षित है और वित्त मंत्री सीतारमण ने भी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी देशवासियों को दी है.

वीडियो.

ठाकुर ने कहा कि किसी को भी चिंता करने की कोई बात नहीं है. आरबीआई ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. साथ ही ईडी ने अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है. जिससे बैंक के प्रमोटर को बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस का जवाब देते हुए कहा कि यस बैंक के द्वारा दिए गए लोन कांग्रेस शासन काल के समय ही दिए गए थे. जिस कारण आज बैंक खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

कांग्रेस की खेलनिती पर भी दिया जवाब

इसके अलावा खेल नीति को लेकर कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि खेल नीति पर कांग्रेसी फिजूल बयान बाजी कर रही है और अगर पिछले 70 सालों का खाता निकाल कर देखा जाए तो अवश्य ही पता लग जाएगा कि कितने समय पर किस राजनीति दल का एकाधिकार रहा है.

ये भी पढ़ेंः60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details