हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे से नीचे लुढ़का सीमेंट से लदा ट्रक, हादसे में 3 लोग घायल, सीमेंट के बैग ढांक पर बिखरे - हमीरपुर में सीमेंट से लदा ट्रक हादसा

cement loaded truck accident in Hamirpur, भोटा से हमीरपुर की तरफ सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर यहां गसोती खड्ड में जा गिरा. ट्रक के खड्ड में गिरने से चालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं. (truck accident in Hamirpur)

cement loaded truck accident in Hamirpur
नेशनल हाइवे से नीचे लुढ़का सीमेंट से लदा ट्रक

By

Published : Jan 29, 2023, 4:22 PM IST

हमीरपुर: नेशनल हाइवे-103 पर गसोती पुल के पास सीमेंट से लदा हुआ ट्रक सड़क मार्ग से नीचे लुढ़क गया. सीमेंट से लदा हुआ ट्रक बरमाणा से आया था और हमीरपुर की तरफ जा रहा था. इसमें तीन लोग सवार थे और हादसे में तीनों को ही काफी चोटें आई हैं. तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है. हादसे में बिलासपुर का ट्रक चालक, कैडहरू तथा भोटा का व्यक्ति घायल हुआ है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई वाहन या राहगीर ट्रक की चपेट में नहीं आय अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था.

नेशनल हाइवे से नीचे लुढ़का सीमेंट से लदा ट्रक

रविवार दोपहर को हमीरपुर के केहडरू क्षेत्र के नजदीक गसोती खड्ड पुल पर सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर लुढ़क गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क मार्ग से नीचे गिर गया. सड़क मार्ग से लुढ़कने के बाद ट्रक ढांक पर ही पलटकर रूक गया. सीमेंट के बैग भी ढांक पर ही फंसे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायलों से पूछताछ के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस बारे में पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौत्तम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी के दौरान HRTC के रात के सभी रूट बंद, ड्राइवरों के लिए भी दी गई ये सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details