हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक साल बाद हमीरपुर जिला पुस्तकालय में लगे CCTV, बच्चों की संख्या भी बढ़ी - latest news hamirpur

इंदिरा गांधी राजकीय जिला पुस्तकालय हमीरपुर में पढ़ने के लिए आने वाले लोगों के लिए आम सुविधाएं मिलने लगी हैं. हालांकि इस चार मंजिला इस भवन में लिफ्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इस पुस्तकालय में फर्नीचर सहित अन्य सुविधाएं अब यहां बच्चों को मिलने लगी हैं.

CCTV installed in Hamirpur District Library
CCTV installed in Hamirpur District Library

By

Published : Jan 2, 2020, 4:28 PM IST

हमीरपुर:साल 2018 के अक्टूबर महीने में जिस इंदिरा गांधी राजकीय जिला पुस्तकालय हमीरपुर का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधूरी हालत में ही उद्घाटन कर दिया था, उसमें अब सुविधाएं मिलने लगी हैं. हालांकि इस चार मंजिला इस भवन में लिफ्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

इस पुस्तकालय में फर्नीचर सहित अन्य सुविधाएं अब यहां बच्चों को मिलने लगी हैं. सबसे बड़ी सीसीटीवी की कमी जो इस लाइब्रेरी में खल रही थी वो भी अब पूरी हो गई है. पुस्तकालय में एक साथ 16 सीसीटीवी लगाए गए हैं. इनमें पल-पल की रिकॉर्डिंग हो रही है.

वीडियो.

जिला पुस्तकालय की कार्यकारी लाइब्रेरियन कुसुम कुमारी ने कहा कि उपायुक्त से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आग्रह किया था, जोकि पूरा हो गया है. इसके अलावा जिला पुस्तकालय में लिफ्ट का काम भी जोरों पर चला हुआ है.

वहीं, जैसे-जैसे पुस्तकालय के हालत में सुधार हो रहा है वैसे-वैसे यहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. यहां करीब 200 छात्र-छात्राएं रोजाना आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लाइब्रेरी का खुलने का का समय सुबह आठ से रात आठ बजे तक कर दिया है.

बता दें कि कुछ माह पूर्व जिला पुस्तकालय में एक के बाद एक लड़कियों के पर्स भी चोरी हुए थे. दिन-दहाड़े होने वाली इन चोरियों को किसी को कुछ पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन अब सीसीटीवी लगने के बाद चोरियों को यह सिलसिला भी थम गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details