हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंबलू पंजाब नेशनल बैंक शाखा में चोरी के प्रयास का CCTV फुटेज आया सामने, देखें वीडियो - hamirpur news hindi

शनिवार देर रात दीवार तोड़कर लंबलू पंजाब नेशनल बैंक शाखा में चोरी करने के प्रयास का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं, वारदात के 2 दिन बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. क्या है पूरी खबर जानें...(theft in Lambloo PNB)

theft in Lambloo PNB
theft in Lambloo PNB

By

Published : Feb 27, 2023, 6:01 PM IST

लंबलू पंजाब नेशनल बैंक शाखा में चोरी

हमीरपुर:सदर थाना हमीरपुर के तहत लंबलू पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शनिवार देर रात दीवार तोड़कर चोरी की वारदात का प्रयास का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी बैंक के अंदर दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपने चेहरों पर नकाब लगाए हुए हैं. मामले में अब पुलिस इस पहलू पर भी छानबीन कर रही है कि आखिर इन शातिर चोरों ने बैंक के रिकॉर्ड में आग क्यों लगाई. बैंक के दस्तावेजों को भी खंगाला गया है. अभी तक की छानबीन में यह पाया गया है कि जलाए गया तमाम रिकॉर्ड केवाईसी अपडेट हैं, जिसके जलने से बैंक को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

वहीं, वारदात के 2 दिन बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. जबकि सीसीटीवी फुटेज वारदात के दिन ही पुलिस के हाथ लग गया था. बैंक के बाहर सीसीटीवी नहीं लगे हैं, ऐसे में इस वारदात में संभावित तौर पर इस्तेमाल किए गए गाड़ी इत्यादि का वीडियो भी रिकॉर्ड नहीं हो पाया है. पुलिस छानबीन में यह भी पता चला है कि इस बैंक शाखा में चौकीदार भी रात के वक्त तैनात नहीं किया गया था.

आपको बता दें कि लंबलू पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शनिवार रात 3:00 बजे के करीब आरोपी दीवार तोड़ कर बैंक के अंदर घुस गए थे. बैंक में बिखरे सामान को देखकर यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शातिर चोरों ने अंदर घुसने के बाद हर तरफ पैसों की तलाश शुरू की लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा. बाद में उन्होंने बैंक के लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया. चोरों के बैंक में घुसते ही अलार्म सिस्टम से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज चला गया.

बैंक अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज पहुंचते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले में सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज किया गया है. जिस कमरे में बैंक के दस्तावेजों को जलाया गया है उस कमरे में सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं था. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि बैंक शाखा में चोरी के प्रयास का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों नकाबपोश आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. सीसीटीवी कैमरा में बैंक में दोनों आरोपी देखे जा रहे हैं हालांकि दोनों ने नकाब पहने हुए हैं.

ये भी पढ़ें:भाजपा प्रवक्ता अजय राणा बोले- हिंदू विचारधारा को शिकस्त देने का CM सुक्खू का बयान दुर्भाग्यपूर्ण

ABOUT THE AUTHOR

...view details