हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने लगाया लापता लड़की का पता, रास्ता भटक गई थी बच्ची - CCTV footage

हमीरपुर के लंघवाण रोड पर स्वाहलवा गाँव की 14 वर्षीय बच्ची नेन्सी को पुलिस ने खोज निकाला है. हमीरपुर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से 6 घंटे की खोज और पहचान करने के बाद लड़की का पता कर लिया गया.

found the missing girl
सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल पुलिस ने लगाया लापता लड़की का पता.

By

Published : Dec 1, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 5:26 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के लंघवाण रोड पर स्वाहलवा गांव की 14 वर्षीय बच्ची नेन्सी को पुलिस ने खोज निकाला है. टौणी देवी चौकी इंचार्ज ज्ञान चंद ने बताया कि बच्ची को गसोता के पास मीना कुमारी के घर से ट्रेस किया गया है.

बच्ची को डुग्गा के पास अकेले घुमते देख लोग इसे घर ले आए थे. बच्ची के पिता चमन लाल ने बताया कि बच्ची मिल गयी है. आपको बता दें कि बच्ची को तलाशने के लिए एसएचओ संजीव गौतम के नेतृत्व में चार टीमें डटी हुई थीं.

सुबह साढे 9 बजे बच्ची के अणु चौक की तरफ जाने की जानकारी मिली और करीब 9:46 पर बच्ची को हमीरपुर बाजार में गुजरते देखा गया. पुलिस बच्ची को हमीरपुर बाजार, स्कूल मैदान, बस स्टैंड और इसके आसपास तलाश करती रही. बच्ची का पता चलने से पुलिस व मां बाप ने राहत की सांस ली है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि नेन्सी लाल गांव स्वाहलवा डीएवी पब्लिक स्कूल टौणी देवी की आठवीं कक्षा की छात्रा है. शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे नैंसी कमरे से बाहर निकली, लेकिन उसका कोई पता न चला. छोटी बहन ने परिजनों को सूचित किया और उसकी तलाश शुरू हो गयी.

स्वाहलवा से टौणी देवी, ठाना दरोगन,कोट, अणु से होते हुए बच्ची हमीरपुर बाजार तक पैदल पहुंच गयी. एनआईटी अणु व हमीरपुर बाजार में सीसीटीवी फुटेज में कैद बच्ची की तस्वीरें पुलिस के लिए अहम कड़ियां बनी. डुग्गा तक पैदल गयी बच्ची को मीना अपने घर ले गई.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 7:45 बजे बच्ची नेन्सी के लापता होने के बारे में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. स्थानीय निवासियों के साथ पुलिस टीमों ने लापता बच्ची की तलाश शुरू की. उन्होंने कहा कि हमीरपुर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से 6 घंटे की खोज और पहचान करने के बाद लड़की को जहां चलते देखा गया था. वहीं, से लड़की को गसोता से मीना कुमारी के घर से ट्रेस किया गया.

एसपी ने बताया कि मीना ने डुग्गा के पास सड़क पर बच्चे को अकेले घूमते देख अपने घर ले गए. लड़की के अनुसार वह रास्ता भटक गई थी और तब तक चलती रही जब तक कि उसका पता नहीं चल पाया. बच्ची को माता-पिता को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़े: डीसी मंडी के एनएचएआई को निर्देश, निर्माण ट्रैक पर नियमित अंतराल में पानी के छिड़काव के आदेश

Last Updated : Dec 1, 2019, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details