भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत लड़ाई-झगड़ा करने पर भोरंज में दो अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक मामले में एक युवक ने अपने गांव के युवक के साथ मारपीट कर युवक को घायल कर दिया है. वहीं दूसरे मामले में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है. जमीनी विवाद पर झगड़ा करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा
उपमंडल भोरंज के अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देश राज पुत्र रोशन लाल गांव व डाकघर हिम्मर के साथ उसी के गांव के सन्तोष कुमार व रविकांत ने जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा किया. जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 18/21 के तहत धारा 336, 337 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
रास्ता रोककर मारपीटकरने पर एक के खिलाफ मामला दर्ज