भोरंज/हमीरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला में कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है, ऐसे में कुछ लोग जंगल के रास्ते से जिला में घुसने का प्रयास कर रहे है.
बिलासपुर के दो लोगों पर भोरंज उपमंडल के कडोहता में प्रवेश करने पर एफआईआर दर्ज की गई. स्थानीय निवासी प्रदीप शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति अंकित व अजय कुमार जिला बिलासपुर के घुमारवीं तहसील के है.
इनके पास कोई भी परमिशन या पास नहीं था जो कोविड-19 महामारी के चलते सरकार ने जारी किए हैं. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.