हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नियमों की अवहेलना दुकानदार को पड़ा भारी, मामला दर्ज

उपमंडल भोरंज के तहत डुहका नामक कस्बे में एक दुकानदार पर लॉकडाउन में दुकान खुली रखने के कारण भोरंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ कुलबन्त सिंह ने बताया कि मुकदमा नंबर 103/20 के तहत धारा 188, 269 आईपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत दर्ज किया गया है.

bhoranj police station
दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : May 7, 2020, 5:06 PM IST

भोरंज/हमीरपुरःजिला के उपमंडल भोरंज में दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन की अवहेलना करने की शिकायतें सामने आ रही हैं. भोरंज क्षेत्र में निर्धारित समय के बाद भी व्यापारी अपनी दुकानों को खुली रख रहे हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

उपमंडल भोरंज के तहत डुहका नामक कस्बे में एक दुकानदार पर लॉकडाउन में दुकान खुली रखने के कारण भोरंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार प्रीतम चंद पुत्र देवी सिंह ग्राम डुहका डाकघर लुदर तह भोरंज जिला हमीरपुर के व्यापारी की दुकान लॉकडाउन खुली पाई गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए भोरंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ कुलबन्त सिंह ने बताया कि मुकदमा नंबर 103/20 के तहत धारा 188, 269 आईपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पढ़ेंःबद्दी से घर लौटे दम्पति ने खेतों में टेंट लगाकर खुद को किया होम क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details