भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत पुलिस ने करोना वायरस पर लॉक डाउन पर सरकारी आदेश के पालन में बाधा और अवज्ञा करने पर पुलिस ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है. हालांकि प्रशासन कर्फ्यू में ढील का समय निरन्तर बढ़ा रहा है फिर कुछ दुकानदार अपनी मनमर्जी से दुकानों को कर्फ्यू व लॉक डॉउन में खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं.
लॉकडॉउन के दौरान सब्जी की दुकान खोलने पर दुकानदार पर केस दर्ज - उपमण्डल भोरंज
उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत पट्टा नामक कस्बे में एक दुकानदार पर लॉक डॉउन में सब्जी की दुकान खुली रखने पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है
उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत पट्टा नामक कस्बे में एक दुकानदार पर लॉक डॉउन में सब्जी की दुकान खुली रखने पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस थाना भोरंज से मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार पुत्र जगदीश चन्द ग्राम व डाकघर पट्टा तह भोरंज जिला हमीरपुर अपनी दुकान खोलकर सब्जी बेच रहा था जिस पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
थाना प्रभारी एसएचओ कुलबन्त सिंह ने बताया कि मुकदमा नम्बर 106/20 के तहत धारा 188 व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत दर्ज किया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.