हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के ज्वेलर पर केस दर्ज, आरोपी युवक से खरीदे थे चोरी के आभूषण - हमीरपुर के ज्वेलर पर केस दर्ज

हमीरपुर के कृष्णा नगर में डॉक्टर दंपत्ति के घर में चोरी के मामले में अब सर्राफा कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया (Case registered against jeweler in Hamirpur) गया है. आरोपी युवक ने चुराए गए आभूषणों को ज्वेलर को बेच दिया था. आरोपी युवक ने 85 हजार रुपए में यह आभूषण ज्वेलर को बेचे थे. जिसके बाद अब पुलिस ने ज्वेलर के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Case registered against jeweler in Hamirpur
हमीरपुर के ज्वेलर पर केस दर्ज

By

Published : Apr 19, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 11:21 AM IST

हमीरपुर:कृष्णा नगर में डॉक्टर दंपत्ति के घर में चोरी (Jewellery theft in Hamirpur) के मामले में अब सर्राफा कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया (Case registered against jeweler in Hamirpur) गया है. आरोपी युवक ने चुराए गए आभूषणों को एक ज्वेलर को बेच दिया था. आरोपी युवक ने 85 हजार रुपए में यह आभूषण ज्वेलर को बेचे थे. जिसके बाद अब पुलिस ने ज्वेलर के खिलाफ केस दर्ज किया है. 13 अप्रैल को एक शातिर युवक ने कृष्णा नगर में डॉक्टर दंपत्ति के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और देर रात पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को धर दबोचा था.

दिन में ही आरोपी ने चोरी किए गए आभूषणों को एक ज्वेलर को बेच दिया था और अब पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त पर ज्वेलर पर भी केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा आरोपी युवक कृष्णा नगर में ही एक महीना पहले हुई चोरी की वारदात में संलिप्त पाया गया है.अब इस मामले में आरोपी को अदालत में पेश किया गया है. जहां से उसे 21 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया. सदर थाना हमीरपुर (Sadar Police station Hamirpur) के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी को चोरी के एक अन्य मामले में भी नामजद किया गया. इस मामले में आरोपी युवक को अदालत में पेश किया गया ,जहां से उसे 21 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.

Last Updated : Apr 19, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details