भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के जखयोल गांव के एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति को 21,000 रुपये की चपत लगी है. व्यक्ति को नौकरी का झांसा देकर शातिर महिला ने पूरी घटना को अंजाम दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रवीन पुत्र ध्यान सिंह गांव व डाकघर जख्योल तहसील भोरंज ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि किसी शातिर महिला ने नौकरी देने के बहाने से उसके खाते से 21,000 रुपये निकाल लिए.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है, उसमें से दिनांक 22 अगस्त 2020 को 21,000 रुपये निकाल लिए गए. व्यक्ति को 708****920 नंबर से नौकरी देने के लिए फोन आया.
पहले व्यक्ति को कार्ड के जरिए दस रुपय जमा करवाने के लिए बोला गया. जिसके बाद व्यक्ति ने ओटीपी दिया और व्यक्ति के खाते से 1,010 रुपये काट लिए. जब पीड़ित व्यक्ति ने फोन किया तो, कहा कि गलती से आपके 1,000 रुपये ज्यादा कट गए हैं. शातिर महिला ने फिर से पैसे वापस करने के बहाने से ओटीपी पूछा. जिसके बाद व्यक्ति के खाते और 20,000 रुपये और कट गए.
भोरंज पुलिस थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को कई बार ऐसे ठग लोगों के चक्र में न फंसने के लिए पुलिस जागरूक करती है व बैंक सबंधी जानकारी किसी भी व्यक्ति से शेयर न करने की हिदायत देती है. फिर भी लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 26वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 80 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम