हमीरपुर:जिला में एक विवाहिता के साथ उसी के गांव के दो लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया है. जबरन दुष्कर्म को अंजाम देने के उपरांत महिला की अश्लील तस्वीरें खींच ली. बाद में महिला को यह कहकर डराया जाता रहा कि अगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई को तस्वीरें वायरल कर देंगे.
तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर महिला पर लगातार दबाव बनाते रहे. आखिरकार तंग आकर महिला ने दोनों की शिकायत महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की धरपकड़ के लिए टीम रवाना हो गई है.
वहीं महिला का भी मेडिकल करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार महिला कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी. इसी दौरान कुछ दिन पहले इसी के गांव के दो व्यक्तियों ने इसके साथ जबरन दुराचार किया. दुराचार को अंजाम देने के साथ ही इन्होंने महिला की अश्लील तस्वीरें खींच ली.