हमीरपुर: मंडी जिला के सरकाघाट में बुजुर्ग महिला से क्रूरता के मामले में पीड़िता की बेटी हमीरपुर में मीडिया के सामने फूट फूट कर रोई.
पीड़िता की बेटी ने मामले में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. बेटी का कहना है कि वह उस गांव में कभी नहीं जाएंगे उन्हें आरोपियों और उनके रिश्तेदारों की तरफ से कत्ल करने की धमकियां मिल रही है. पीड़िता राजदेई की बेटी तृप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से एक बार फिर इस मामले में मदद मांगी है.
बता दें कि पिछले 6 नवंबर को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का मुंह काला करके जूतों की माला पहनाकर गांव में जबरदस्ती घसीटा गया था, जबकि 9 नवंबर को का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
हालांकि इस मामले में पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. सूत्रों के मुताबिक 6 नवंबर को ही पुलिस को इस सारी घटना की जानकारी खुफिया तंत्रों के माध्यम से मिल चुकी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
9 नवंबर को जब यहां वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद पुलिस देर शाम तक सबूत मांगती रही, लेकिन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो जब सीएम जयराम ठाकुर के संज्ञान में आया तो उनके हस्तक्षेप के बाद अब 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- नालागढ़ में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान