हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन में पुजारी व भतीजे के साथ मारपीट का मामला आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर के तहत नादौन थाना में मंदिर के पुजारी और उसके भतीजे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुजारी भूमि चंद ने बताया कि बुधवार रात को शाम करीब 7:30 बजे 8 युवक दरी आदि लेने के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिर के पास ही युवकों ने दरी बिछाकर मांस आदि पकाना आरंभ कर दिया. भूमि चंद ने बताया कि आरोपियों ने शोर मचाने पर काट कर नदी में फेंक देने की बात कही.

Nadaun police station
नादौन थाना

By

Published : Jul 5, 2020, 4:43 PM IST

नादौन/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत नादौन थाना में मंदिर के पुजारी और उसके भतीजे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल धोलासिद्ध मंदिर के पास मांस पकाने से रोकने पर युवकों ने पुजारी और उसके भतीजे को पीट दिया.

नादौन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारी ने कुछ युवकों पर उनसे मारपीट करने व रातभर बंधक बनाने का आरोप लगाया है. पुजारी ने पुलिस में शिकायत की है कि मंदिर से महज कुछ दूरी पर 8 युवकों ने मांस पकाकर आधी रात तक शराब पी.

पुजारी भूमि चंद निवासी गांव ढाणा टिक्कर, जंदडू ने बताया कि बुधवार रात को शाम करीब 7:30 बजे 8 युवक दरी आदि लेने के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिर के पास ही युवकों ने दरी बिछाकर मांस आदि पकाना आरंभ कर दिया.

ऐसा करने से रोकने पर युवको ने रात 10 बजे शराब के नशे में धुत पूजारी भूमि चंद और उसके भतीजे सुभाष चंद के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनके 4 दोस्त और आ गए. मारपीट का यह सिलसिला सुबह 4 बजे तक चलता रहा.

पुजारी ने बताया कि युवकों ने उसे और सुभाष को मंदिर में ही बंद कर दिया गया और रुक-रुक कर उनकी पिटाई करते रहे. दोनों को शौच आदि के लिए भी बाहर नहीं जाने दिया गया. भूमि चंद ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो काट कर नदी में फेंक देने की बात कही.

मंदिर की घंटी बजाते-बजाते उनकी पिटाई की जा रही थी. उन दोनों के मोबाइल भी छीन लिए गए. भूमि चंद ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सभी आरोपी वापस चले गए. नादौन थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के पतलीकूहल में 4 किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details