हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में हुई युवक की पिटाई के वायरल वीडियो में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीन युवकों के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है.
युवक की पिटाई के वायरल वीडियो का मामला, तीन पर केस दर्ज - थर्ड डिग्री टॉर्चर
हमीरपुर में बेरहम पिटाई के वायरल वीडियो में पुलिस ने तीन युवकों पर मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया है
बता दें कि सोमवार को मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होने के बाद जिला पुलिस एवं विजिलेंस एजेंसियों ने छानबीन शुरू कर दी थी. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर भोरंज थाना ने एफआईआर दर्ज हुई थी.
पीड़ित के पिता ने बताया कि दो लड़कों ने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर उसके बेटे गौरव के साथ बेरहमी से मारपीट की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.