हमीरपुरः जिला के बड़सर उपमंडल में एक व्यक्ति से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने उपमंडल बड़सर के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवा दिया है.
अज्ञात लोगों ने व्यक्ति से की मारपीट, 80 हजार कैश सहित सोने की चेन छीनकर हुए फरार - क्राइम न्यूज हिमाचल
पीड़ित अनुसार जगवीर सिंह निवासी ढ़टवाल जिला हमीरपुर के अनुसार रविवार को वो फैक्टरी जाते वक्त जब वो दुग पुल के समीप पहुंचा तो एक गाड़ी सड़क के बीच खड़ी थी. जगवीर ने गाड़ी एक तरफ हटाने को कहा तो गाड़ी में बैठे लोग बाहर आए और उसके साथ गाली-गलोच, मारपीट व छीनाझपटी करने लगे.
पीड़ित अनुसार जगवीर सिंह निवासी ढ़टवाल जिला हमीरपुर के अनुसार रविवार को वो फैक्टरी जाते वक्त जब वो दुग पुल के समीप पहुंचा तो एक गाड़ी सड़क के बीच खड़ी थी. जगवीर ने गाड़ी एक तरफ हटाने को कहा तो गाड़ी में बैठे लोग बाहर आए और उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट व छीनाझपटी करने लगे.
उसी दौरान जगवीर का बेटा भी वहां पहुंचा और उसने अपने पिता को बचाने का प्रयास किया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि मारपीट और छीना-झपटी के दौरान उन्होंने उसके गले से सोने की चेन और हाथ में लिए हुये बैग जिसमे 80 हजार कैश था को भी छीनकर ले गए. पुलिस ने आईपीसी एक्ट के तहत धारा 341, 323, 356, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.