भोरंज: इलाके में एक 17 वर्षीय नबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति भगा ले गया है. जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया. वहीं, एक और मामले में एक लड़के का रास्ता रोककर उसी के गांववाले ने उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है.
नाबालिग लड़की को भगाने का मामला
पुलिस की जानकारी के अनुसार भोरंज के नजदीकी गांव की लड़की जब घर नही पहुंची तो उसके माता पिता ने फोन पर, खुद गाड़ी लेकर और रिश्तेदारों को फोन कर लड़की को ढूंढा, लेकिन लड़की कहीं नहीं मिली. परिजनों ने लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाने का मामला भोरंज थाना में दर्ज करवा दिया है.
रास्ता रोककर लड़ाई-मारपीट का मामला
भोरंज में रास्ता रोककर लड़ाई झगड़ा करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र कुमार का रास्ता रोककर उसी के गांव के गोल्डी ने लड़ाई झगड़ा किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने मुकदमा नंबर 24/21 के तहत धारा 323, 341, 504, 506 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:पर्यटकों का इंतजार बढ़ा, अभी नहीं खुलेगी अटल टनल रोहतांग