हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सीएम रिलीफ फंड में दिए 2 लाख रूपये - करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय न्यूज

कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस वर्मा व कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने एडिशनल डिप्टी कमीशनर को दो लाख का डिमांड ड्राफ्ट दिया. जिसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी शामिल है.

Career Point University Hamirpur gave 2 lakh rupees in CM Relief Fund, करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सीएम रिलीफ फंड में दिए 2 लाख रूपये
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सीएम रिलीफ फंड में दिए 2 लाख रूपये

By

Published : Apr 8, 2020, 5:21 PM IST

भोरंज: कोरोना से जूझते प्रदेश को कई संस्थाएं अपना-अपना योगदान देने में आगे आ रही हैं. ऐसे में उपमंडल भोरंज में स्थित करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय भी आगे आया है और उन्होंने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 2 लाख का योगदान दिया है.

इस महामारी से लड़ने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में यह धनराशि दी गई है. कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस वर्मा व कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने एडिशनल डिप्टी कमीशनर को दो लाख का डिमांड ड्राफ्ट दिया. जिसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी शामिल है.

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सीएम रिलीफ फंड में दिए 2 लाख रूपये

इससे पहले विश्वविद्यालय ने जिला प्रशासन को यह भी प्रस्ताव रखा था कि जरूरत पड़ने पर हम अपना हॉस्टल कोविड 2019 के मरीजों को आइसोलेशन के लिए दे सकते हैं. सामाजिक एकता को सर्वोपरि रखते हुए देश में आई विपदा-आपदा में देश के साथ हर संभव मदद के साथ खड़े होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: ऊना में 9 नए मामले पॉजिटिव, प्रदेश में एक्टिव केस 20

ABOUT THE AUTHOR

...view details