हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में बरसात में सड़कों के क्या हालात हैं, इसका अंदाजा सड़क दुर्घटनाओं से लगाया जा सकता है. हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है, जिसके कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले के नादौन में सामने आया है. जहां खराब सड़क और गड्ढों में भरे पानी से एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई है.
नादौन में सड़क हादसा: नादौन शहर से कुछ दूरी पर जलाड़ी के पास एक हादसा पेश आया है. जिसमें एक कार सड़क पर ही पलट गई. मिली जानकारी के मुताबिक कार पलटने का मुख्य कारण सड़क पर बारिश के कारण इकट्ठा हुआ पानी है. सड़क पर पानी का तालाब बनने के कारण, सड़क में पड़े हुए गड्ढे का पता नहीं चल पाता है, जिसके कारण यह हादसा पेश आया है. गनीमत रही कि हादसे में कार सवार सुरक्षित हैं. हालांकि कार सवार युवकों को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नादौन अस्पताल भेजा दिया गया है, लेकिन हादसे में कार काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यहां पर इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में इस तरह का हादसा न हो.