हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वॉल्वो ड्राइवर और कार चालक में झड़प, बस चालक गंभीर रूप से घायल - वॉल्वो ड्राइवर और कार चालक में झड़प

एचआरटीसी वॉल्वो बस और कार में टक्कर के बाद कार चालक ने बस चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी. इस मारपीट में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को नादौन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के बाद उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

कार चालक ने HRTC वोल्वो ड्राइवर की पिटाई की

By

Published : Oct 6, 2019, 8:00 AM IST

हमीरपुर:जिला के नादौन बंडल के तहत एनएच-88 पर शनिवार सुबह ट्रैफिक जाम में फंसी वोल्वो से कार को रगड़ लग गई. इस बात को लेकर कार चालक और बस चालक के बीच हाथा पाई हो गई. लड़ाई में बस चालक बेहोश हो गया. उसे बेहोशी की हालत में नादौन अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया.

वॉल्वो बस में दिल्ली जा रहे यात्रियों को भी इस झगड़े के बाद काफी परेशानी झेलनी पड़ी और अन्य बस में अपने रवाना होना पड़ा. इसके अलावा नादौन में करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा.

बता दें कि शनिवार सुबह एचआरटीसी की वॉल्वो ज्वालामुखी से दिल्ली जा रही थी. नादौन बस स्टैंड में दाखिल होने से पहले सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण तंग सड़क में एक कार को बस से रगड़ लग गई. कार चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति ने गुस्से में आकर बस चालक से मारपीट शुरू कर दी. इससे बस चालक सड़क पर आ गिरा.

थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने कहा कि कार को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. इस घटना से बस में सवार लोगों को भाी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details