भोरंज/हमीपुर:जिला के उपमंडल भोरंज में बुधवार को दो मामले दर्ज किए गए हैं. पहला मामला एक सड़क दुर्घटना का है, जबकि दूसरा मामला आपसी मारपीट का है.
भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजीव कुमार गांव रथवानी डाकघर भराड़ी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार एचपी 28 B 19** के ड्राइवर मोहित ठाकर पुत्र हंस राज ने तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण गाड़ी नंबर एचपी 49 5500 में बैठे दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी. टक्कर में दो लोगों को चोटें आई हैं व मकान के पिलर को भी नुकसान हुआ है. पुलिस ने शिकायत पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.