हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: चुनावी दंगल में अब तक 4638 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, जीत का किया दावा - नामांकन प्रक्रिया पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने का दौर तीसरे और अंतिम दिन भी जारी है. हमीरपुर में तीसरे दिन भी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने के लिए बीडीओ कार्यालय पहुंचे. सभी उम्मीदवारों ने अपनी पंचायत के विकास को ही अपनी प्राथमिकता बताया और अपनी जीत का दावा किया.

उम्मीदवार ने भरे नामांकन
उम्मीदवार ने भरे नामांकन

By

Published : Jan 2, 2021, 3:23 PM IST

हमीरपुर: जिला की ग्राम पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया के पहले दो दिनों में प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्य के लिए कुल 4,638 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने का दौर तीसरे और अंतिम दिन भी जारी है. तीसरे दिन भी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने के लिए बीडीओ कार्यालय पहुंचे. सभी उम्मीदवारों ने अपनी पंचायत के विकास को ही अपनी प्राथमिकता बताया और अपनी जीत का दावा किया.

रुके हुए विकास कार्य को आगे ले जाएंगे
दारोगण पत्ती कोट से बीडीसी प्रत्याशी राकेश कुमार ने कहा कि वह पंचायत के रुके हुए विकास कार्य को आगे ले जाएंगे और पंचायत के लोगों की समस्या का निवारण करेंगे. उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी के साथ काम करेंगे और लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

वीडियो

जनता की सहमति से लड़ रही है चुनाव
जिला में अणु कलां से बीडीसी प्रत्याशी कांता धीमान ने कहा कि वह अपनी पंचायत के लोगों की सहमति से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी पंचायत का विकास करेंगी. कांता धीमान ने विकास के नाम पर जनता से वोट मांगा है.

6 जनवरी तक वापस ले सकते हैं नामांकन
बता दें कि पहले दिन जिला में हमीरपुर में प्रधान पद के लिए 507 और उपप्रधान के लिए 506 और पंचायत सदस्यों के लिए 1294 नामांकन पत्र भरे गए हैं. वहीं, दूसरे दिन प्रधान पद के लिए 425 और उपप्रधान के लिए 592 और पंचायत सदस्यों के लिए कुल 1314 नामांकन पत्र भरे गए हैं. 4 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 6 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और इसके साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनावों को लेकर भोरंज कांग्रेस एकजुट, राजेंद्र जार ने 2022 चुनाव को लेकर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details