हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार पाने का सुनहरा मौका, हमीरपुर की ITI रैल में 4 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू - मोटर व्हीकल कंपनी ITI रैल

हमीरपुर जिला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैल में गुजरात की एक मोटर व्हीकल कंपनी विभिन्न पदों को भरने के लिए चार फरवरी को कैंपस साक्षात्कार करेगी. चयनित अभ्यर्थियों को सस्ता भोजन कंपनी लागत पर वर्दी कंपनी लागत पर जूते और पीपीई किट कंपनी के मानदंडों के अनुसार जीपीए और मेडिकल सुविधा मिलेगी.

ITI rail hamirpur
ITI rail hamirpur

By

Published : Feb 2, 2021, 2:06 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए कोरोना संकटकाल में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. हमीरपुर जिला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैल में गुजरात की एक मोटर व्हीकल कंपनी विभिन्न पदों को भरने के लिए चार फरवरी को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेगी.

इन ट्रेडस के अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल
साक्षात्कार में आईटीआई ट्रेड्स में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, व्हीकल डीजल मैकेनिक, टर्नर टूल एवं डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल के अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं. अभ्यर्थी वर्ष 2015 से पहले का पासआउट नहीं होने चाहिए. अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.

चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

आईटीआई रैल के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह परमार ने कहा कि कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को 19,400 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को सस्ता भोजन कंपनी लागत पर वर्दी कंपनी लागत पर जूते और पीपीई किट कंपनी के मानदंडों के अनुसार जीपीए और मेडिकल सुविधा मिलेगी. साक्षात्कार के लिए इच्छ़ुक अभ्यर्थी चार फरवरी को सुबह दस बजे आईटीआई रैल नादौन में अपने मूल प्रमाण पत्रों और उनकी दो-दो प्रतियों सहित उपस्थित हो सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, आधार कार्ड की दो प्रतियां और तीन फोटो लाना अनिवार्य होगा.

ये भी पढे़ं-बजट 2021-22: देशा च करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाणे

ABOUT THE AUTHOR

...view details