हमीरपुर: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए कोरोना संकटकाल में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. हमीरपुर जिला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैल में गुजरात की एक मोटर व्हीकल कंपनी विभिन्न पदों को भरने के लिए चार फरवरी को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेगी.
इन ट्रेडस के अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल
साक्षात्कार में आईटीआई ट्रेड्स में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, व्हीकल डीजल मैकेनिक, टर्नर टूल एवं डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल के अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं. अभ्यर्थी वर्ष 2015 से पहले का पासआउट नहीं होने चाहिए. अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.