हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस स्टैंड हमीरपुर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम ठंडे बस्ते में, 2 खोखा धारको ने कोर्ट से लिया स्टे - बस अड्डा हमीरपुर

बस अड्डा हमीरपुर के सामने बसे खोखाधारकों को अतिक्रमण हटाने व खोखे खाली करने की मुहिम ठंडी पड़ गई है. कुछ खोखाधारकों ने जिला न्यायालय में अर्जी दे रखी है. ऐसे में खोखों को हटाने की मुहिम कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में पड़ गई है.

bus stand Hamirpur.
बस स्टैंड हमीरपुर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम ठंडे बस्ते में.

By

Published : Dec 5, 2019, 11:17 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में नगर परिषद ने बस अड्डा हमीरपुर के सामने बसे खोखा धारकों के अतिक्रमण को हटाने व खोखे खाली करने की मुहिम ठंडे बस्ते में चली गई है. बस अड्डे के सामने से खोखों को हटाने के लिए जो टाइम दिया गया था, वह पूरा हो गया है.

इस दौरान दो खोखा धारकों ने हाईकोर्ट से 15 दिन का समय लिया है. इसके अलावा कुछ खोखा धारकों ने जिला न्यायालय में अर्जी दे रखी है. ऐसे में खोखों को हटाने की मुहिम कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में पड़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

उपायुक्त हमीरपुर ऋषिकेश मीणा ने कहा कि प्रशासन अपना कार्य कर रहा है और उसे भी देखना पड़ता है. यह कार्रवाई से ज्यादा सेटलमेंट होती है और प्रशासन की तरफ से बेहतर को ही किया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में उनके पास जितनी भी शिकायतें आई हैं, उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.

बता दें कि जिला प्रशासन ने बस स्टैंड के बाहर सड़क किनारे बने खोखों को हटाने और दुकानदारों को बाल स्कूल परिसर में बनी पक्की दुकानों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद नगर परिषद, राजस्व और लोक निर्माण विभाग ने भूमि की निशानदेही कर खोखाधारकों को नोटिस भेजे थे।. बस स्टैंड के बाहर करीब 58 खोखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details