हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः दिव्यांग शिविर का आयोजन, 20 लोगों को कृत्रिम अंग लगाए गए - Chairman Rasil Singh Mankotia

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने बताया कि जमलीधाम गौशाला में अंतरराष्ट्रीय संस्थान नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से रविवार को निशुल्क दिव्यांग शिविर कैंप लगाया गया. इस कैंप में दिव्यांगों को फ्री में कृत्रिम अंग लगाए गए.

Narayan seva Sanstha
फोटो

By

Published : Feb 28, 2021, 6:19 PM IST

हमीरपुरः जमलीधाम गौशाला में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से रविवार को निशुल्क दिव्यांग शिविर कैंप लगाया गया. इस कैंप में 20 दिव्यांगों को टांग व बाजू के उपकरण फ्री में लगाए गए हैं. इसके अलावा कैंप में 25 नए दिव्यांग लोगों के अंगों के नाप लिए गए हैं, उन्हें 21 मार्च को कांगड़ा के ज्वालाजी में आयोजित कैंप में फ्री में उपकरण बांटे जाएंगे.

वीडियो

फ्री में उपकरण बांटे गए

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने बताया कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय नारायण सेवा संस्थान की ओर से हमीरपुर के जमली धाम क्षेत्र में कैंप लगाया गया. कैंप के माध्यम से जिन लोगों के अंग कट चुके थे उनके नाम लिखें और अंग लगाए गए. उन्होंने बताया कि रविवार को 20 लोगों को टांग एवं बाजू लगाए गए.

बता दें कि नारायण सेवा संस्थान की स्थापना 1985 में की गई थी, जबकि हमीरपुर जिला में शाखा की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी. ये संस्थान आज तक प्रदेश भर में 7 कैंपों के जरिए 730 दिव्यांग लोगों को फ्री में उपकरण बांट चुकी है.

ये भी पढे़ंः-Mushroom की दुनिया में DMR का नया शोध, ईजाद किया कैंसर से लड़ने वाला ग्राइफोला मशरूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details