हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 साल का अनुबंध पूरा करने वाले टीचर्स को तोहफा, बिलासपुर में 64 अध्यापक हुए नियमित - c&d teachers

बिलासपुर के विभिन्न स्कूलों में गत 30 सितंबर को 3 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके 64 सीएंडवी अध्यापकों कला शिक्षक, शास्त्री और भाषा शिक्षक को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उप निदेशक सुदर्शन कुमार ने खबर की पुष्टि की है.

प्रारंभिक शिक्षा विभाग
प्रारंभिक शिक्षा विभाग

By

Published : Oct 12, 2020, 5:05 PM IST

बिलासपुर: प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके सीएंडवी अध्यापकों का नियमितीकरण को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है. बिलासपुर जिला के विभिन्न स्कूलों में 30 सितंबर को 3 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके 64 सीएंडवी कला शिक्षक, शास्त्री और भाषा शिक्षकों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

इन अध्यापकों को अब 10300-38400 रुपये के वेतनमान के साथ 3200 रुपये ग्रेड-पे भी मिलेगा. प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उप निदेशक सुदर्शन कुमार ने खबर की पुष्टि की है. सुदर्शन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर जिला के विभिन्न स्कूलों में अनुबंध आधार पर 3 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके सीएंडवी अध्यापकों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

नियमित किए गए कुल 64 अध्यापकों में से 8 कला शिक्षक, 10 भाषा शिक्षक व 46 शास्त्री अध्यापक हैं. कला शिक्षकों में हाई स्कूल बध्यात से साची मोहन, हाई स्कूल टकरेहड़ा से सुमन कुमारी, मिडल स्कूल बाड़ी भगोट से श्यामा कुमारी, हाई स्कूल बाड़ी मझेड़वां से रुमां कुमारी, सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर से मीना, सीनियर सकेंडरी स्कूल मुंडखर से प्रदीप, मिडल स्कूल धरोट से इरशाद मोहम्मद व मिडल स्कूल कल्लरी से अंजना शामिल हैं.

प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उप निदेशक सुदर्शन कुमार ने बताया कि नियमित किए गए भाषा अध्यापकों में हाई स्कूल बाड़ी मझेड़वां से शशिबाला, लद्दा चैगान से पुष्पा, सलनू से सुरेंद्र, सीनियर सकेंडरी स्कूल तलाई से संजय, छड़ोल से अंजु, जुखाला से विनीता शर्मा, बैहनाजट्टां से अमरजीत कौर, दसलेहड़ा से ज्ञानचंद तथा हाई स्कूल त्यून खास से श्याम सिंह व दाबला से रीता शामिल हैं.

वहीं, शात्री अध्यापकों की श्रेणी में सीनियर सकेंडरी स्कूल सोहरी से पवन, कलोल से रामदयाल, सलाओं से विकास भाटिया, कुठेड़ा से रूपलाल, हाई स्कूल पंतेहड़ा सरोज कुमारी, मिडल स्कूल भदसीं से जगतपाल, हाई स्कूल बाड़ी मझेड़वां से किरण, सीनियर सकेंडरी स्कूल दबट से कपिल देव, मिडल स्कूल हरितल्यांगर से चंदन, सीनियर सकेंडरी स्कूल घंडीर से डॉ. जितेंद्र, नघ्यार से मधुबाला, हाई स्कूल चोखणा से रजनीश पाल, मिडल स्कूल बलोही से श्यामलाल, हाई स्कूल भपराल से अनिता, सीनियर सकेंडरी स्कूल छड़ोल से सोहनलाल, दयोथ से रामप्रकाश, हाई स्कूल मरोत्तन से मनोज, सीनियर सकेंडरी स्कूल झंडूता से अजय कुमार, हाई स्कूल सलनू से अश्वनी, मिडल स्कूल सायर डोबा से अमरनाथ, हाई स्कूल परोही से महेंद्रपाल, मिडल स्कूल बाड़ी छजोली से सुरेंद्र शुक्ला, सीनियर सकेंडरी स्कूल छकोह से भूपराम, हाई स्कूल निहारखन बासला से ललित, सीनियर सकेंडरी स्कूल सिकरोहा से सुरेश कुमार, घागस से संतोष, मिडल स्कूल नंदनगरांव से अनंतराम नियमित किए गए हैं.

इसके अलावा बकैण से अशोक, मिडल स्कूल जामला से लोकपाल, सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं से श्यामलाल, नकराणा से ताराचंद, जुखाला से पाल, मिडल स्कूल बुखर से ओंकार चंद, धमणा से जवाहर लाल, सीनियर सकेंडरी स्कूल दसगांव से भूपेंद्र सिंह, मिडल स्कूल बरड़ से अरुणा वर्मा, डडोह से सुभाषचंद, सीनियर सकेंडरी स्कूल रानीकोटला से नरेंद्र, मिडल स्कूल बडगांव से रेखा, हाई स्कूल झिडियां से सीमा, सीनियर सकेंडरी स्कूल भराड़ी से वंदना, मिडल स्कूल धरोट से नीलम, हाई स्कूल त्यूनखास से विपन, मिडल स्कूल लखाला से राकेश, हाई स्कूल गंगलोह से पवन और मिडल स्कूल थाना कोलियां से जोगेंद्र सिंह नियमित किए गए हैं.

सुदर्शन कुमार ने कहा कि जिला बिलासपुर में अनुबंध आधार पर 3 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके सीएंडवी अध्यापकों को रेगुलर कर दिया गया है. गत 30 सितंबर को 3 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके 64 सीएंडवी अध्यापकों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई, बिलासपुर नगर परिषद को ठोका 1.10 लाख रूपये जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details