हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत व्यवसाय किया शुरू, उत्पाद को बेचने में आ रही परेशानी - उत्पाद को बेचने में परेशानी

प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सरकार नए उपक्रम शुरू करने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रही है, लेकिन बेरोजगार युवाओं के उपक्रम से तैयार उत्पाद को खरीदने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है. ऐसा एक मामला हमीरपुर जिला में सामने आया है जहां एक बेरोजगार व्यक्ति ने योजना के तहत व्यवसाय तो शुरू किया है, लेकिन उत्पाद को बेचने में व्यक्ति को परेशानी पेश आ रही है.

Business problems under Prime Minister Self-Employment Generation Program
प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम

By

Published : Nov 27, 2019, 1:07 PM IST

बड़सर:देश और प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना चलाई जा रही है. यह योजना माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्रालय के माध्यम से यह योजना चलाई जा रही है.

इस योजना के तहत सरकार नए उपक्रम शुरू करने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रही है, लेकिन बेरोजगार युवाओं के उपक्रम से तैयार उत्पाद को खरीदने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है. ऐसा एक मामला हमीरपुर जिला में सामने आया है जहां एक बेरोजगार व्यक्ति ने योजना के तहत व्यवसाय तो शुरू किया है, लेकिन उत्पाद को बेचने में व्यक्ति को परेशानी पेश आ रही है.

वीडियो.

हमीरपुर जिला के कमल पठानिया ने स्वावलंबन योजना के तहत टाइल्स और ड्रेनेज पाइप बनाने का काम शुरू किया था. हालांकि बाजार में व्यवसाय को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से उत्पाद को बेचने के लिए कोई योजना या मदद नहीं की जा रही है.

ऐसे कई उदाहरण जिला में देखने को सामने आ रहे हैं जिसमें योजना के तहत व्यवसाय तो शुरू किए गए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से उत्पाद को बेचने के लिए कोई मंच अथवा माध्यम उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. यहां तक कि सरकारी विभाग लघु और मध्यम वर्गीय उद्योगों से उत्पाद नहीं खरीद रहे हैं.

योजना के लाभार्थी कमल पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार का लोक निर्माण विभाग उनसे उत्पाद खरीदने के बजाय बाहरी राज्य से उत्पाद खरीद रहा है. गांव और शहरों में उनका उत्पाद बिक रहा है, लेकिन सरकारी विभाग खरीद से गुरेज कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि उनसे यह उत्पाद खरीदा जाता है तो सरकार को भी टैक्स मिलेगा और इस योजना के तहत हमने व्यवसाय शुरू किया है वह योजना सफल होगी.

ये भी पढ़ें- सफेद चादर से ढका किन्नौर, देश और दुनिया से कटा सम्पर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details