बड़सर:देश और प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना चलाई जा रही है. यह योजना माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्रालय के माध्यम से यह योजना चलाई जा रही है.
इस योजना के तहत सरकार नए उपक्रम शुरू करने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रही है, लेकिन बेरोजगार युवाओं के उपक्रम से तैयार उत्पाद को खरीदने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है. ऐसा एक मामला हमीरपुर जिला में सामने आया है जहां एक बेरोजगार व्यक्ति ने योजना के तहत व्यवसाय तो शुरू किया है, लेकिन उत्पाद को बेचने में व्यक्ति को परेशानी पेश आ रही है.
हमीरपुर जिला के कमल पठानिया ने स्वावलंबन योजना के तहत टाइल्स और ड्रेनेज पाइप बनाने का काम शुरू किया था. हालांकि बाजार में व्यवसाय को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से उत्पाद को बेचने के लिए कोई योजना या मदद नहीं की जा रही है.