हमीरपुर:हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगम की बसों को दोबारा सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है. बसों को सेनिटाइज करने के बाद ही रूटों पर भेजा जा रहा है. इसके अलावा हमीरपुर बस अड्डे को भी दिन में दो बार सही ढंग से सेनिटाइज किया जा रहा है.
2 बार सेनिटाइज की जा रही बसें
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के उपमंडलीय प्रबन्धक विवेक लखनपाल ने बताया कि डिपो की सभी बसों को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह बिल्कुल भी ना डरें. इसके अलावा बस स्टैंड को भी दिन में दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.