हमीरपुर: जिला के उपमण्डल बड़सर के बिझड़ी क्षेत्र में चंद पैसे के लिए यात्रियों की जानम जोखिम डाली जा रही है, साथ ही साथ यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है. बड़सर के बझड़ी में निजी बस ऑपरेटरों द्वारा ओवर लोडिंग सरेआम की जा रही है. वस परिचालकों द्वारा यात्रियों को बस की छत पर बैठाकर या फिर बसों के पीछे लटकाकर यात्रा करवाई जा रही है.
बता दें कि कुछ महीने पहले हुए सड़क हादसे के बाद प्रशासन की सख्ती के बाद बसों में क्षमता से अधिक एक भी सवारी पाए जाने पर चालान काटे जा रहे थे. उस समय ऐसा लग रहा था कि आने वाले दिनों में हादसों में कमी आएगी, लेकिन एक बार फिर से निजी बस ऑपरेटर चंद पैसों के लिए फिर से बस में यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस कर यात्रा करा रहे हैं.
क्षमता से अधिक बस में सवार यात्री. लोगों का कहना है कि अभी कुछ समय पहले पूरे हिमाचल में नियमों के विरुद्ध चलने वाली सरकारी व नीजी बसों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी. अब दोबारा पहले जैसे हालात ही पैदा हो रहे हैं. जब भी फिर कोई ऐसा हादशा हो जाता है तो कार्रवाई के नाम पर जांच बैठा दी जाती है. जानकारी अनुसार स्कूलों व कॉलेजों के छात्र छात्राओं का ज्यादातर सफर ओवरलोडड बसों में ही तय हो रहा है. हालात ये हैं कि अगर अंदर खड़े होने की भी जगह न हो तो छतों पर सफर किया जा रहा है.
बिझड़ी में बस ऑपरेटरों की मनमानी ये भी पढ़ें: मंडी के जितेश कुमार को मिलेगा गृहमंत्री पुलिस पदक, अभी CRPF में दे रहे हैं सेवाएं
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर का कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा कानूनों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. ओवर लोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. उन्होंने बताया कि नया एमवी एक्ट भी जल्द ही लागू होने जा रहा है, जिससे ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ और भी शिकंजा कसा जाएगा.