हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

20 साल बाद बस अड्डा हमीरपुर को मिला ट्रैफिक मैनेजर, तैयार किया जा रहा कमरा - बस अड्डा हमीरपुर

बस अड्डा हमीरपुर में ट्रैफिक मैनेजर का ऑफिस तैयार हो रहा है. बता दें किहमीरपुर डिपो में करीब 20 वर्षों बाद टीएम का पद भरा गया है. ट्रैफिक इंचार्ज की तैनाती होने के बाद अब बस स्टैंड हमीरपुर में निजी और सरकारी बसों की समय सीमा को लेकर भी समस्या का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर होगा.

hamirpur bus stand
बस अड्डा हमीरपुर

By

Published : Jan 7, 2021, 5:14 PM IST

हमीरपुरः बस अड्डा हमीरपुर में जल्द ही ट्रैफिक मैनेजर का ऑफिस तैयार होगा. बस अड्डे के पहले फ्लोर पर बने कमरे को तैयार करने का काम युद्धस्तर पर जारी है. कमरे के अंदर-बाहर पेंट किया जा चुका है. इसके अलावा टेबल व अलमारियां भी रखी जा चुकी हैं. अब सिर्फ कुर्सी लगाने की देरी है.

बता दें कि हमीरपुर डिपो में करीब 20 वर्षों बाद टीएम का पद भरा गया है. ट्रैफिक इंचार्ज की तैनाती होने के बाद अब बस स्टैंड हमीरपुर में निजी और सरकारी बसों की समय सीमा को लेकर भी समस्या का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर होगा.

वीडियो.

बस अड्डा प्रभारी ने बताया

बस अड्डा प्रभारी हमीरपुर देवराज ने कहा कि ऑफिस को तैयार किया जा रहा है. अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही ऑफिस की शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक इंचार्ज की तैनाती के बाद अब ट्रैफिक का कार्य और भी बेहतर तरीके से होगा.

बस अड्डे में किया जा रहा कमरे का प्रावधान
दीवाली पर्व के बाद ऊना जिला से संबंध रखने वाले अखिल अग्रिहोत्री ने हमीरपुर डिपो में ज्वाइन कर लिया है. अभी तक वह आरएम कार्यालय में ही बैठ रहे हैं. उनके लिए नए कमरे का प्रावधान बस अड्डे में किया जा रहा है, ताकि वे वहां पर बैठकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सकें. इसके लिए कमरे को सजाने का काम जोरों-शोरों पर चला हुआ है.

ये भी पढ़ेंःसोलंग नाला में बर्फबारी में फंसे करीब 500 वाहन, देर रात किया गया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details