सुजानपुर/हमीरपुर:जिला हमीरपुर के सुजानपुर वार्ड नंबर-5 की महिला अंजू देवी ने टांडा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा दिया है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि रविवार सुबह सुजानपुर वार्ड की महिला अंजू देवी गैस पर खाना बना रही थी. खाना बनाते समय महिला अचानक गैस से झुलस गई. महिला को गंभीर हालत में परिजनों ने सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया था.