हमीरपुर: धर्मशाला से शिमला जाने वाला मार्ग मैड के पास बंद हो गया है. इस मार्ग पर लोनिवि द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल पानी में बह गया है. जिस कारण बड़े वाहन आगे नहीं जा पा रहे है और मार्ग पर लंबा जाम लग गया है. प्रशासन ने यात्रियों से शिमला जाने के लिए वाया लदरौर मार्ग जाने का निवेदन किया है.
बता दें कि बारिश का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे- 103 और धर्मशाला-शिमला का संपर्क टूट गया है. सोमवार सुबह हुई भारी बारिश से खड्ड का जलस्तर बढ़ गया. एनएच मार्ग पर मैड में बना अस्थाई पुल खड्ड के तेज बहाव में बह गया और सड़क के बीच खाई बन गई. पुल के टूटनी से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.