हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला-धर्मशाला NH पर मैड के पास बहा अस्थाई पुल, वाहनों की आवाजाही ठप्प - हिमाचल टुडे न्यूड

धर्मशाला-शिमला एनएच को जाने वाला मार्ग पर लोनिवि द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल पानी में बह गया. प्रशासन ने यात्रियों से शिमला जाने के लिए वाया लदरौर मार्ग जाने का निवेदन किया है.

shimla-dharamshal nh

By

Published : Aug 19, 2019, 5:18 PM IST

हमीरपुर: धर्मशाला से शिमला जाने वाला मार्ग मैड के पास बंद हो गया है. इस मार्ग पर लोनिवि द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल पानी में बह गया है. जिस कारण बड़े वाहन आगे नहीं जा पा रहे है और मार्ग पर लंबा जाम लग गया है. प्रशासन ने यात्रियों से शिमला जाने के लिए वाया लदरौर मार्ग जाने का निवेदन किया है.

बता दें कि बारिश का कहर लगातार जारी है. भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे- 103 और धर्मशाला-शिमला का संपर्क टूट गया है. सोमवार सुबह हुई भारी बारिश से खड्ड का जलस्तर बढ़ गया. एनएच मार्ग पर मैड में बना अस्थाई पुल खड्ड के तेज बहाव में बह गया और सड़क के बीच खाई बन गई. पुल के टूटनी से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

शिमला जाने वाली गाड़ियों को भोटा-पट्टा-उखली होकर जाना पड़ा. जबकि शिमला से आने वाली गाड़ियों को भी उखली से पट्टा होकर जाना पड़ा. वहीं, कई बसों के रुट भी प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में खड्ड पार करते हुए बहे छात्र और तीन अध्यापक, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details