हमीरपुरः जिला की चकमोह पंचायत में पंचायत चुनावों के बहिष्कार के बावजूद बीडीसी और जिला परिषद के मतदान होगा. इस पंचायत में नामाकंन वापसी के दिन सभी प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे. यहां पर ग्रामीणाों ने नामाकंन वापसी का कारण पंचायत की अनदेखी बताया. जिस वजह से प्रधान, उप प्रधान और वार्ड पंच के लिए सभी प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत देव श्वेता बनिक ने कहा कि पंचायत में निर्वाचन विभाग के शेडूयल के अनुसार ही वोटिंग होगी. यहां पर जिला परिषद और बीडीसी सदस्यों के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों में मतदान किया जाएगा, इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.
उन्होंने कहा कि यहां पर प्रधान, उप प्रधान और वार्ड पंच के प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे. जिस वजह से इन पदों के लिए कोई भी प्रत्याशी नहीं होने पर मतदान नहीं होगा. इन पदों के चुनाव की प्रक्रिया निर्वाचन विभाग के निर्देर्शों के अनुसार अमल में लाई जाएगी.
रविवार को पहले चरण में 503 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में रविवार को पहले चरण में 503 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इसके लिए पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई है. सुबह सात बजे से ही गांव की सरकार के लिए मतदान की प्रक्रिया जिला में शुरू हो जाएगी लेकिन हमीरपुर जिला की चकमोह पंचायत में प्रधान उप प्रधान और वार्ड पंच के लिए चुनाव नहीं होगा.