भोरंज/हमीरपुर: गलवान घाटी में भोरंज के कडोहता से संबंध रखने वाले वीर सपूत शहीद अंकुश ठाकुर की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें भोरंज विधायक कमलेश कमारी ने शिरकत की. उनके साथ एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे.
शहीद अंकुश ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद भोरंज विधायक कमलेश कमारी ने शहीद अंकुश ठाकुर के घर जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद शहीद अंकुश ठाकुर के घर में ही संग्रहालय का शुभारंभ किया. इस संग्रहालय में शहीद अंकुश ठाकुर से जुड़ी वस्तुएं रखी जाएंगी.
याद रखा जाएगा अंकुश ठाकुर का बलिदान
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने बताया कि शहीद अंकुश ठाकुर ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर अपने देश की हिफाजत की है. हिमाचल सहित पूरा देश सदैव उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए ऋणी रहेगा.
शहीद के सम्मान में सीएम ने की थी घोषणाएं
विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि शहीद अंकुश ठाकुर कड़ोहता का ही बेटा नहीं है बल्कि पूरे भारतवर्ष का वीर पुत्र है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब ढाढस बंधाने के लिए कड़ोहता आए थे और उनके द्वारा जो घोषणाएं की गई थी, उन्हें चरणबद्ध तरीके से शहीद के सम्मान में पूरा किया गया है.
शहीद अंकुश ठाकुर की पुण्यतिथि पर संग्रहालय का शुभारंभ. शहीद के नाम पर रखा मनोह स्कूल का नाम
विधायक ने बताया कि आज मनोह के स्कूल का नाम शहीद अंकुश ठाकुर स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह किया गया है. इसके अलावा शहीदों के परिवार को जो राशि दी जाती है, उसी कड़ी में 20 लाख रुपए की राशि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई है. इसके इलावा सड़क का कार्य भी पूरा कर दिया जा चुका है और शीघ्र ही उनके सम्मान में गेट भी बना दिया जाएगा. जो भी कार्य करने वाले होंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
शहीद के परिवार को मिलेंगी सुविधाएं
प्रशासन की ओर से एसडीएम भोरंज ने कहा कि शहीद अंकुश का सम्मान पूरे देश का सम्मान है. शहीदों के परिवार को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए जो सुविधाएं देनी है, उसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:BJP कोर ग्रुप की बैठक का दूसरा दिन: शिमला में बैठकों का दौर जारी, सभी आला नेता मौजूद
ये भी पढ़ें:ठियोग डिग्री कॉलेज के हॉस्टल निर्माण में 1.82 करोड़ का घोटाला! मामला दर्ज