हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीद अंकुश की याद में लगा ब्लड डोनेशन कैंप, हर साल शहीदी दिवस पर होगा शिविर का आयोजन

शुक्रवार को भोरंज में शहीद अंकुश ठाकुर की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी एवं बाबा बालकनाथ ब्लड डोनर ग्रुप ने फैसला लिया शहीद अंकुश ठाकुर के शहीदी दिवस पर हर साल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा.

Blood donation camp
शहीद अंकुश ठाकुर

By

Published : Jul 10, 2020, 10:30 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की चीन के साथ हुई झड़प में शहीद हुए अंकुश ठाकुर की याद में भोरंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जिला रेडक्रास सोसायटी एवं बाबा बालकनाथ ब्लड डोनर ग्रुप ने बीएड कॉलेज तरक्वाड़ी रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया. इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी अमित शर्मा ने भी रक्तदान किया.

बाबा बालकनाथ ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष राजन शर्मा ने बताया शिविर में 60 यूनिट ब्लड की एकत्र की गई. उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए रक्तदाताओं एवं आयोजन से जुड़े सभी लोगों एवं संस्थाओं का आभार जताया.

वीडियो

राजन शर्मा ने कहा कि शहीद अंकुश ठाकुर के शहीदी दिवस पर बाबा बालक नाथ ब्लड डोनर्स ग्रुप हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करेगा.

वहीं, एसडीएम अमित शर्मा ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से एकत्र रक्त जरूरतमंद रोगियों के इलाज में काम आता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले स्वयंसेवी अमूल्य मानव जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं.

उन्होंने इस आयोजन के लिए जिला रेडक्रास सोसायटी एवं ब्लड डोनर ग्रुप के प्रयासों की सराहना की. उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वह भी समय-समय पर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देते रहें.

ये भी पढ़ें:जाहू में सीर खड्ड के किनारे खेल मैदान का काम शुरु, साढ़े 4 लाख रुपये हुए स्वीकृत

ABOUT THE AUTHOR

...view details