हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोक कल्याण समिति शिमला द्वारा मैहरे में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग - बड़सर में रक्तदान शिविर

बड़सर के मैहरे में सोमवार को लोक कल्याण समिति शिमला और बड़सर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे बड़सर विधायक और लोक कल्याण समिति संस्था के चेयरमैन इन्द्रदत्त लखनपाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे.

Blood donation camp
Blood donation camp

By

Published : Dec 24, 2019, 5:40 AM IST

हमीरपुरः उपमण्डल बड़सर के तहत विश्राम गृह मैहरे में सोमवार को लोक कल्याण समिति शिमला और बड़सर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे बड़सर विधायक और लोक कल्याण समिति संस्था के चेयरमैन इन्द्रदत्त लखनपाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे.

लखनपाल ने बताया कि दिनभर चले इस रक्तदान शिविर में 100 के करीब लोगों ने भाग लिया. जिसमें महिलाएं भी शामिल रही और 100 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया है. आईजीएमसी शिमला से डॉक्टर और स्टॉफ सहित कई लोग इस कैम्प में पहुंचे.

वीडियो.

रक्तदान करने के लिए दस युवा और पांच लोग ऐसे पहुंचे जो किसी बीमारी से ग्रसित थे या उनका वजन कम था. इस रक्तदान शिविर में विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने भी 65वीं बार ब्लड डोनेट किया. लखनपाल ने बताया कि उन्होंने 18 बर्ष की आयु में पहली बार एक महिला को रक्तदान किया था.

पढ़ेंः रहस्य: इस मंदिर में सांप के काटे लोग बिना इलाज के हो जाते हैं ठीक, देखें ये खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details