सुजानपुर:जिला हमीरपुर के सुजानपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. शिविर में करीब 120 युवाओं ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रक्तदान शिविर का जायजा लिया और युवाओं को रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान एक महादान है. रक्तदान करने से आप दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को की जान बचा सकते हैं.
दुकानों के निर्माण कार्य का जायजा
प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर में बस स्टैंड के पास बनने वाले दुकानों के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. प्रेम कुमार धूमल द्वारा इस दौरान संबंधित ठेकेदार को निर्माण संबंधित उचित दिशा निर्देश दिए और निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने को कहा गया.