हमीरपुर: राजकीय उच्च विद्यालय ब्राहलड़ी में अंडर -14 वर्ग के प्रतिभागियों के लिए खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया है. प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक नरेंद्र ठाकुर ने ध्वजारोहण कर किया. खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के लगभग 368 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
इस मौके पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रतिभागी स्वस्थ रहने व एक जिम्मेदार व सक्षम नागरिक बनने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ईष्या, द्वेष, गुस्सा समाप्त हो जाता है.