हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में खंड स्तरीय खेलों का आगाज, Ex CM धूमल ने खिलाड़ियों को दिया खेल भावना का संदेश - सुजानपुर

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को खेल भावना का संदेश भी दिया.

Prem Kumar Dhumal

By

Published : Aug 27, 2019, 10:26 AM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर स्कूल में खंड स्तरीय स्कूली खेलों का आगाज किया. खेलकूद प्रतियोगिता में दर्जनों स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित प्रतिभागियों, अभिभावकों और अध्यापकों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि शिक्षित होने का अर्थ सही मायने में व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है. किताबें हमें सही ज्ञान देती हैं तो खेल के मैदान हमें जीवन में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और मिलजुलकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए कोशिश करने की भावना सिखाते हैं.

प्रेम कुमार धूमल

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि खेल के मैदान जहां शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने का सही जरिया है तो वहीं मानसिक एकाग्रता एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिबद्धता का भी अभ्यास खेल के मैदान में हो जाता है. इसलिए विद्यार्थी जीवन में बच्चों को पढ़ाई लिखाई में अव्वल होने के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए ताकि आगे चल कर जीवन में पेश आने वाली हर प्रतिस्पर्धा एवं मुश्किल को पार कर वह लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें.

संबोधन के दौरान प्रेम कुमार धूमल

देश में खेलों एवं खिलाड़ियों को मिल रहे प्रोत्साहन के ऊपर बात करते हो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों एवं खिलाड़ियों से बहुत लगाव रखते हैं एवं उनको प्रोत्साहित करते हैं. मोदी सरकार ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐसा वातावरण बनाया है जिसमें छोटे से छोटी जगह से खेल प्रतिभाएं निकलकर आगे आ रही हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश एवं अपना नाम रोशन कर रही हैं.

सुजानपुर में खंड स्तरीय खेलों का आगाज

ये भी पढ़ें - जेटली के निधन पर शोकाकुल रही हिमाचल विधानसभा, जयराम बोले- CM बनने पर दिए थे सरकार चलाने के सूत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details