भोरंज/हमीरपुर: ब्लॉक कांग्रेस भोरंज ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों की शहादत याद करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन रख कर सलाम दिवस मनाया.
अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हिप्र महामंत्री राजीव राणा ने कहा कि चीन के साथ हुई हाल ही में हुई झड़प में हमीरपुर जिला के कड़ोहता गांव का वीर सैनिक अंकुश ठाकुर (21) पुत्र अनिल ठाकुर शहीद हो गया है. वह 3 पंजाब रेजिमेंट में तैनात था.
शहीद का पार्थिव शरीर पिछले शक्रवार 19 जून को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. अंकुश ठाकुर 2018 में सेना में भर्ती हुआ था. अत्यंत शांत एवं मिलनसार युवक अंकुश गांव में सबका दुलारा था. मेडिकल की पढ़ाई छोड़ उसने देश सेवा को प्राथमिकता दी और चीन सीमा पर शहीद हो गया. अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार और दादा सीता राम भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. 10 माह पहले ही अंकुश ने रंगरूटी काटकर घर से सेना की नौकरी ज्वाइन की थी. शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है. मां उषा देवी बेटे के अचानक बिछड़ने से सदमे में हैं.