हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार से की ये मांग - address a press conference

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश पटियाल ने हमीरपुर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश के लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है, लेकिन सरकार इन लोगों को रोजगार देने की बजाय महंगाई का तोहफा दे रही है. देश और प्रदेश की सरकार को लोगों की कोई चिंता नहीं है वह इस समय अपने खजाने को भरने में लगी हुई है.

Block Congress Committee
Block Congress Committee

By

Published : Jun 28, 2020, 8:55 PM IST

हमीरपुर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा हो गया है और भारत में डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है. यह बात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश पटियाल ने हमीरपुर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में देश में लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है.

सुरेश पटियाल ने कहा कि हिमाचल में भी हजारों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों से वापस आए हैं और इस समय बेरोजगारी झेल रहे हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार उन्हें रोजगार देने की बजाय महंगाई का तोहफा दे रही है.

वीडियो.

हमीरपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पटियाल ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं और केंद्र व राज्य सरकार अपनी जेबें भरने के लालच में आमजन पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार को लोगों की कोई चिंता नहीं है वह इस समय अपने खजाने को भरने में लगी हुई है. सुरेश पटियाल ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से पूरे देश में महंगाई भी बढ़ेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के भविष्य में और मुश्किलें बढ़ेंगी. उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से सरकार से मांग की है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए.

आपको बता दें कि अनलॉक खुलने के बाद भी अभी तक लोगों का व्यवसाय पटरी पर नहीं लौट सका है. लॉकडाउन के चलते देश में लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसे में सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों को बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details