भोरंज/हमीरपुर:भोरंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जाहू हवाई अड्डे के निर्माण के समर्थन में शनिवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. जाहू हवाई अड्डे के निर्माण के लिए शुरू किए गए इस हस्ताक्षर अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जाहू के साथ लगती 50 पंचायतों में चलाने का बीड़ा उठाया है.
हस्ताक्षर अभियान के संयोजक सुरेश कुमार ने बताया कि कांग्रेस कमेटी शुरू से ही जाहू में हवाई अड्डे के निर्माण की पक्षकार रही है, लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते भारतीय जनता पार्टी इस हवाई अड्डे के स्थान को बदल रही है. उन्होंने कहा जाहू हवाई अड्डे के लिए सबसे उपयुक्त जगह है और यहां पर प्रचुर मात्रा में सरकारी भूमि होने के बावजूद स्थानीय लोग भी भूमि देने के लिए तैयार हैं.
सुरेश कुमार ने कहा कि दूसरी ओर नेरचौक में प्रस्तावित भूमि के विरोध में वहां के किसान आंदोलन पर बैठे हैं. बड़ी हैरानी की बात है कि आंदोलनरत किसानों की जमीन को सरकार जबरदस्ती लेकर हवाई अड्डा बनाना चाहती है. जबकि जाहू में लोगों की सहमति से हवाई अड्डा बनने की पूर्ण संभावना है.