हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिछले महीने भंग हुई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को फिर से बहाल, अब पार्टी प्रत्याशी को मिलेगा संगठन का बल!

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में जीत में कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस आए दिन बैठकें कर रणनीति तैयार कर रही है. यहीं वजह है कि टिकट न मिलने से बागी हुए कांग्रेसी नेताओं को मनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है. पिछले महीने हिमाचल कांग्रेस द्वारा हमीरपुर समेत प्रदेश भर में 6 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग किया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

Block Congress Committee Hamirpur restored
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर बहाल

By

Published : Oct 28, 2022, 10:55 PM IST

हमीरपुर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है. पिछले महीने ही हिमाचल कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में 6 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग किया गया था, जिसमें हमीरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भी शामिल थी. अब इस कमेटी को हमीरपुर सीट से पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के आग्रह पर बहाल किया गया है. ( Himachal Assembly Elections 2022)

पार्टी प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा के आग्रह पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला से कमेटी को बहाल करने की मांग उठाई थी. प्रदेश अध्यक्ष की सिफारिश पर राजीव शुक्ला ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को बहाल कर दिया है. ऐसे नहीं अब बिना संगठन के ही चुनावों में प्रचार में जुटे प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को संगठन का बल मिलने की उम्मीद है. (Block Congress Committee Hamirpur restored)

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर बहाल

बता दें कि हमीरपुर बाजार में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शुक्रवार शाम को किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत कोटली और हमीरपुर सीट से प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा मौजूद रहे.पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और सह प्रभारी गुरकीरत कोटली का यहां पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया सह प्रभारी गुरकीरत कोटली ने कार्यालय का शुभारंभ किया और इसके बाद मीडियाकर्मियों से भी रूबरू हुए.

चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के दौरान पार्टी प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा के पिता पूर्व मंत्री रणजीत सिंह वर्मा भी मौजूद रहे. पार्टी सह प्रभारी गुरकीरत कोटली ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा सीट से अच्छे प्रत्याशी को पार्टी ने मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने पर लोगों में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर वर्मा के परिवार का कांग्रेस से पुराना रहा नाता रहा है. (Congress Candidate in Hamirpur)

गौरतलब है कि सुरेश पटियाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष थे और उनकी अध्यक्षता वाली कांग्रेस कमेटी को अचानक ही प्रदेश कांग्रेस द्वारा पिछले माह भंग कर दिया गया था. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर को बहाल करने की स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने पहले भी मांग उठाई थी लेकिन अब चुनावों के नजदीक पार्टी प्रत्याशी के आग्रह पर इसे बहाल किया गया है.

ये भी पढ़ें:टिकट आवंटन पर BJP में विद्रोह की स्थिति, एकजुट है कांग्रेस, जल्द होगा डैमेज कंट्रोल: राजीव शुक्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details