हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में ब्लॉक कांग्रेस का कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन, कहा- पार्टी किसानों के साथ - सांकेतिक धरना प्रदर्शन भोरंज

भोरंज में कृषि कानून के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस और किसानों के समर्थन में नारे भी लगाए.

बस्सी चौक पर धरना प्रदर्शन
बस्सी चौक पर धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 11, 2021, 12:21 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: केंद्र सरकार द्वारा पारित किए तीनों कृषि कानून के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने बस्सी चौक पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विजय बन्याल की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके कर कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस और किसानों के समर्थन में नारे भी लगाए.

वीडियो
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांगकांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और भोरंज से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम कौशल ने कहा कि पारित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं. बावजूद इसके केंद्र सरकार किसानों की मांगे मानने तैयार नहीं है. जबकि आंदोलन के दौरान कई किसान शहीद हो चुके हैं.
बस्सी चौक पर धरना प्रदर्शन

किसानों को कांग्रेस का पूरा साथ

केंद्र सरकार किसानों की आवाज कुचलने पर तुली हुई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. धरना प्रदर्शन करने वालों में यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राणा, पूर्व प्रधान भोरंज गरीब दास समेत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन के समर्थन में बड़सर में कांग्रेस ने किया सम्मेलन, कृषि कानून को वापस लेने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details