हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जाहू में BJYM भोरंज ने किया पौधरोपण, लगाए गए करीब 40 प्रकार के पौधे - पौधारोपण का कार्यक्रम

भोरंज के तहत जाहु में भाजयुमो की ओर से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पौधारोपण में करीब 40 प्रकार के पौधे लगाए गए. इनमें शीशम, हरड़, भेड़ा, आंवला के पौधे शामिल हैं. इस मौके पर जाहू में लोगों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया.

Plantation by BJYM bhoranj
Plantation by BJYM bhoranj

By

Published : Jul 29, 2020, 5:25 PM IST

भोरंज/हमीरपर: उपमंडल भोरंज के तहत जाहु में भाजयुमो की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पौधारोपण में लगभग 40 प्रकार के पौधे लगाए गए. इनमें शीशम, हरड़, भेड़ा, आंवला के पौधे शामिल हैं.

भाजयुमो भोरंज महामंत्री शशि शर्मा ने कहा कि सावन के महीने में मंडल एवं जिला स्तर से दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार जगह-जगह पौधे लगाने का काम भाजयुमो कर रहा है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का पूरे भोरंज में अलग-अलग जगहों पर आयोजन किया जाएगा.

भाजयुमो भोरंज ने लोगोंं को जागरूक करते हुए बताया किया पूर्वजों ने पौधे लगाए हैं, तो वे खुली हवा में घूम रहे हैं. पूर्वजों द्वारा ही फलदार पौधे लगाने पर वे आज उनके फल थ था रहे हैं तो ऐसे में आज की पीढ़ी का फर्ज बनता है कि वो अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी के लिए पौधे लगाएं. उन्होंने कहा कि आज समाज को पेड़ पौधों के लाभ के बारे में समझने की आवश्यकता है. सही मायनों में बिना पेड़ों के धरती पर जीवन संभव नहीं है. इस मौके पर जाहू में लोगों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया व लोगों को जागरूक किया गया.

इसमें भाजयुमो भोरंज महामंत्री शशि शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू, उपाध्यक्ष डा. नीतिश पाल शर्मा, एवम भाजयुमो प्रवक्ता गुलशन संधू के साथ जाहु के युवाओं वीरेंदर शर्मा, आशु, चंदन वर्मा, धीरज निधी, राजेश कुमार ने भाग लिया.

पढ़ें:मंडी में 3 नए कोरोना मामले, शहर के कुछ इलाके कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details