हमीरपुर: जिला हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने की. बैठक में जिला भाजपा के दोनों महामंत्री हरीश शर्मा व अभयवीर सिंह लवली विशेष रूप से उपस्थित रहे.
बैठक में संगठन को लेकर नई जिम्मेवारियों व गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा की गई. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष आदर्शकांत शर्मा को जिला प्रवक्ता एवं भाजयुमो में बेहतरीन मीडिया कार्य कर चुके विकास शर्मा को जिला भाजपा का सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया.
दोनों पदाधिकारियों को नई जिम्मेवारी मिलने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी. जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारियों को निभाने के लिए कमर कस लें और आगामी पंचायतीराज व विधान सभा चुनाव के लिए बूथ स्तर से पार्टी को मजबूत करना सुनिश्चित करें.
बलदेव शर्मा ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है जिसका नेतृत्व अब हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा निभा रहे हैं. हिमाचल व देश में भाजपा सरकार लगातार विकास को नई गति प्रदान कर रही हैं व भाजपा संगठन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक कर रहा है.
ये भी पढे़ं:MC की बैठक में नहीं पहुंचे पार्षद, कोरम पूरा न होने से दोबारा बुलाई जाएगी बैठक